Bihar News: भीषण सड़क हादसे में सुरक्षाकर्मी की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया NH जाम Ganga bridge Buxar : बिहार-यूपी सड़क संपर्क होगा आसान, गंगा पुल और NH-922 कनेक्टिविटी से गाड़ियां फर्राटेदार दौड़ेंगी; लाखों लोग होंगे लाभान्वित Bihar Assembly : विधानसभा की शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा; उपाध्यक्ष का होगा चुनाव bihar land : बिहार में इन लोगों के लिए नहीं होगी जमीन की कोई कमी, अतिक्रमण होने पर नपेंगे अधिकारी; विभाग का सख्त निर्देश Bihar News: बिहार में अब ऐसे डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी, नर्स और अन्य कर्मी भी रडार पर Bihar Assembly nomination : बिहार विधानसभा सदस्यों के विश्वविद्यालयों और बोर्डों में निर्वाचन की प्रक्रिया बदली, अब होगा मनोनयन; स्पीकर को मिला फुल पावर Bihar Trains: बिहार की इन ट्रेनों के कैंसिल होने से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें, सफर करने से पहले चेक करें वैकल्पिक गाड़ियाँ Bihar Vidhansabha news : बिहार विधानमंडल के सदस्यों को हर माह मिलेंगे 8300 रुपये टेलीफोन भत्ता, वाउचर जमा करने की आवश्यकता नहीं Land for Job scam : लैंड फॉर जॉब केस में आज तय होंगे आरोप, लालू परिवार की बढ़ सकती है मुश्किलें Bihar Weather : बिहार में कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा, 25 जिलों में विजिबिलिटी 500 मीटर तक गिरी; पारा 6.7°C तक फिसला
1st Bihar Published by: Updated Sun, 27 Nov 2022 08:36:56 AM IST
- फ़ोटो
ARARIYA : कुछ महीने पहले आरती-छोटू की प्रेम कहानी काफी सुर्ख़ियों में रही थी। इसको लेकर जगह - जगह आरती को न्याय दिलवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। दरअसल, आरती के प्रेमी छोटू का इसी साल छह जुलाई को आरती के घर में करंट लगाकर हत्या कर दी गई थी।जिसके बाद इससे नाराज आरती ने अपने प्रेमी के शव के साथ यह संकल्प लिए उसके घर चली आई की अब वो अपना जीवन बसर छोटू के घर ही करेगी। इस दौरान आरती बीमार भी पड़ गई, जिसके बाद इसका इलाज छोटू के पिता द्वारा करवाया गया। लेकिन,अब जाकर छोटू के घर वाले ने आरती की शादी भी करवा दी है।
दरअसल, बीते रात छोटू के पिता उमेश यादव ने अपने छोटे बेटे मनु से आरती की शादी करवाकर उसे सात जन्मों का सहारा भी दिलवाया। ग्रामीणों की उपस्थिति में मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ दोनों की शादी करवाई गई। बताया जाता है कि, आरती और छोटू साथ जीने-मरने की कसमें खाते थे। लेकिन, छोटू और आरती के बीच की प्रेम कहानी लड़की के घरवालों को रास नहीं आई और आरती का आरोप है कि उसके स्वजनों ने ही उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद आरती ने इसको लेकर अपने घर वालों के ऊपर ही मुकदमा दर्ज करवाया है। आरती ने अपने पिता, भाई, भाभी, जीजा सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा कर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरती के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब हो कि, छोटू के हत्या के बाद आरती उसी के घर पर रह रही थी। आरती इस बात पर अडिग थी कि अपने घर वापस नहीं लौटेगी। भले ही उसे छोटू की विधवा के रूप में ही रहना पड़े। हालांकि, इस मामले में ग्रामीणों द्वारा छोटू के पिता से यह सवाल किया जाने लगा कि आखिरकार वह किस हैसियत से कुंवारी लड़की को अपने घर पर रख रहे हैं। इसके बाद उमेश ने अपने छोटे पुत्र मनु से आरती की शादी कराने का निर्णय लिया। आरती ने पहले तो मना किया लेकिन पिता समान ससुर के मनाने पर वह मान गई। जिसके बाद मनु ने आरती के साथ शादी की और सात जन्मों का वादा किया।