‘खत्म होने वाला है मांझी, कुशवाहा और पारस की पार्टी का अस्तित्व’ तेजस्वी के नेता ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

‘खत्म होने वाला है मांझी, कुशवाहा और पारस की पार्टी का अस्तित्व’ तेजस्वी के नेता ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

NALANDA: लोकसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। पक्ष और विपक्ष के दल एक दूसरे को लेकर तरह तरह का दावे कर रहे हैं। इसी बीच आरजेडी के नेता ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और पशुपति नाथ पारस का राजनीतिक अस्तित्व जल्द ही समाप्त हो जाएगा।


राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी शनिवार को बिहारशरीफ सर्किट हाउस पहुंचे, जहां राजद कार्यकर्ताओ ने इनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान हम, राष्ट्रीय लोक जनता दल और राष्ट्रीय लोजपा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी, पशुपति नाथ पारस और उपेंद्र कुशवाहा का राजीनीतिक अस्तित्व खत्म हो गया है और जल्द ही उनके दलों का बीजेपी में विलय हो जाएगा।


उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने मांझी, कुशवाहा और पारस को बुलाकर कह दिया है कि वे बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ें। ऐसे में उनके दलों का बीजेपी में विलय होना तय है। विधायक गोपाल मंडल द्वारा पत्रकारों से गाली गलौज करने के सवाल पर उन्होंने जेडीयू एमएलए का बचाव किया और पार्लियामेंट में बीजेपी सांसद ने बसपा सांसद के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार में सिर्फ इंडिया गठबंधन बचेगा।