PATNA : बिहार के मिडिल स्कूलों में 1लाख 70 हजार 461 पदों पर जो बहाली होनी है उसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से परीक्षा का आयोजन करवाया गया। यह परीक्षा 26 अगस्त 2023 को पूरी हो गई। अब लोक सेवा आयोग ने अपने सभी विषयों के प्रश्न पत्र आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। बीपीएससी बिहार टीचर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने प्रश्न पत्र या दूसरे विषय के क्वेश्चन पेपर आयोग की वेबसाइट से अब डाउनलोड कर सकते हैं।
दरअसल, पूरे बिहार में बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा 2023 का आयोजन राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केदो में 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को किया गया है। इस परीक्षा के लिए बिहार इसके बाहर के राज्यों के करीब 8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसको लेकर बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जून को शुरू हुए थे और जुलाई अंत में आवेदन प्रक्रिया खत्म हुई थी।
वहीं, अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात यह है कि आयोग के अध्यक्ष ने 25 अगस्त को संकेत दिए हैं कि कम-से-कम 75 फीसदी सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए कटऑफ भी घटाई जा सकती है। इसके आलावा इस परीक्षा के कटऑफ को लेकर जो अनुमान लगाए जा रहे हैं उसके मुताबिक, सामान्य वर्ग का कटऑफ 60 से 65, ओबीसी का 60 से 62, ईबीसी पुरुष का 60 तक तो सामान्य श्रेणी की महिलाओं का कटऑफ 58, ओबीसी का 50 से 55 और ईबीसी का 48 से 52 फीसदी जबकि एससी-एसटी वर्ग का 45 से 48 के बीच रहने की संभावना है।
आपको बताते चलें कि, जिस तेजी से आयोग ने परीक्षा समाप्त होने के फौरन बाद सभी विषयों के प्रश्नपत्र अपलोड किए हैं उससे उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी जाएंगी। आयोग पहले ही बता चुका है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह तक शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।