Khagaria News: महिला की मौत पर अस्पताल में भारी बवाल, समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से गई जान; परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

Khagaria News: महिला की मौत पर अस्पताल में भारी बवाल, समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से गई जान; परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

KHAGARIA: खगड़िया सदर अस्पताल में प्रसव कराने आई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है हालांकि नवजात बच्ची सुरक्षित है। घटना से गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया और स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


मृतका के परिजनों ने लेबर वार्ड के ऑन ड्यूटी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने और एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है। बेगूसराय के विष्णुपुर आहोक गांव की रहने वाली सोखतारा खातून को बीते गुरुवार को सदर अस्पताल को भर्ती कराया गया था।


देर रात महिला का प्रसव कराया गया। बच्ची को जन्म देने के बाद महिला की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण वह सदर अस्पताल से हायर सेंटर नहीं जा सकी और आखिरकार उसकी मौत हो गई।

रिपोर्ट- अनिश कुमार