KFC में गिर गई थी पूर्णिया डीएम की इंगेजमेंट रिंग, मैनेजर ने जब वापस किया तो ट्वीट कर लिखी ये बात

1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jan 2021 01:40:28 PM IST

KFC में गिर गई थी पूर्णिया डीएम की इंगेजमेंट रिंग, मैनेजर ने जब वापस किया तो ट्वीट कर लिखी ये बात

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के पूर्णिया जिले के डीएम राहुल कुमार अक्सर ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं. आज उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और उस ट्वीट में उन्होंने KFC रेस्टोरेंट में काम करने वाले स्टाफ की इमानदारी की खूब तारीफ़ की. 


दरअसल, डीएम राहुल कुमार नए साल के मौके पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित KFC रेस्टोरेंट गए थे जहां उनकी उंगली से उनकी सगाई की अंगूठी स्लिप कर गिर गई थी. जिसके बाद वहां की आउटलेट मैनेजर सुमन को जब उनकी अंगूठी मिली तो उसने उसे संभालकर रख दिया और अगले दिन डीएम राहुल कुमार के दोस्त गौरव को दे दिया.


डीएम ने अपने ट्वीट के जरिये KFC की आउटलेट मैनेजर को धन्यवाद दिया और लिखा- '# NewYear2021 शुरू करने के लिए एक सकारात्मक कहानी कल मेरी सगाई की अंगूठी कनॉट प्लेस स्थित @KFC_India में मेरी उंगली से फिसल गई थी. आज आउटलेट मैनेजर सुमन ने अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ इसे मेरे दोस्त गौरव को सौंप दिया. ईमानदारी के लिए पूरे नंबर.'