केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांसे, दिल्ली के एक अस्पताल में थे भर्ती

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, 74  साल की उम्र में ली आखिरी सांसे, दिल्ली के एक अस्पताल में थे भर्ती

DELHI : बिहार को बड़ी क्षति हुई है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है. वे कई दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. आज शाम उन्होंने आखिरी सांसे ली. चिराग पासवान ने ट्वीट कर उनके निधन की पुष्टि की है.


चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है
‘’पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa...’’ रामविलास पासवान के निधन के बाद बिहार के सियासी जगत के एक युग का अंत हो गया है. पिछले 22 अगस्त को केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. उन्हें हृदय से संबंधित परेशानी को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. अशोक सेठ के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा था.


इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उनके दिल की सर्जरी भी की गयी थी. 3 अक्टूबर को डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की थी. डॉक्टरों ने कहा था कि हालत में सुधार होने पर उनकी एक और सर्जरी की जायेगी. लेकिन तबीयत लगातार बिगड़ती गयी और आखिरकार आज शाम उन्होंने आखिरी सांसें ली.