केंद्र सरकार पर तेजस्वी यादव का बड़ा तंज, बोले ... सब देख रहे हैं समय पर देंगे जवाब

केंद्र सरकार पर तेजस्वी यादव का बड़ा तंज, बोले ... सब देख रहे हैं समय पर देंगे जवाब

PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पापा बनने के बाद पहली बार बिहार वापस लौट आए हैं। यहां आते हैं उन्हें राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से बधाई देना शुरू कर दिया गया है। इस बीच तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर भी जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मैं सब कुछ देख रहा हूं समय पर सब का जवाब दूंगा।


दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब पटना पहुंचे तो उनसे यह सवाल किया जाए कि राहुल गांधी को घर छोड़ने का आदेश मिला है उनके घर में बिजली और पानी का कनेक्शन भी काट दिया गया है। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं सब देख रहा हूं समय का इंतजार कर रहा हूं और समय आने पर सभी चीजों का बखूबी अंदाज में जवाब दूंगा। इसके बाद तेजस्वी निकलते बने।


मालूम हो कि, राहुल गांधी ने लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी के तरफ से पत्र लिखकर 12 तुगलक लेन वाला बंगला खाली करने का आदेश दिया। जिसके बाद पत्र का जवाब देते हुए राहुल ने कहा था कि, वो इस आदेश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि, 12 तुगलक लेन में रहते हुए उनकी कई सारे यादें हैं और बतौर सांसद बंगले में रहे लेकिन जो आदेश अब उनको दिया गया है वो उसका पालन करेंगे। 


बता दें, राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल की सदस्यता को रद्द कर दिया। स्पीकर ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्रवाई की है।