KATIHAR : बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. ऐसे में छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है. लेकिन जिस तरह से शराब पीने वाले लोग शराबबंदी कानून का मजाक बना रहे हैं, वो प्रशासन के लिए निश्चित रूप से चिंता का विषय है. खबर कटिहार से है जहां एक शराबी ने शराब पीकर शरेआम ड्रामा कर रहा था और शराबबंदी कानून का पोल खोलकर रख दिया. उसने कहा कि शराब तो पूरे शहर में मिल रही है और शराब की होम डिलीवरी हो रही है. एक फोन कीजिए और शराब घर पर आ जाएगी. शराबबंदी कानून को लेकर उसने कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी करके बहुत अच्छा काम किया है.
कटिहार में शराबबंदी का कितना असर है इसको आप सहज समझ सकते हैं. रोज मजदूरी करके कमाने खाने वाला एक मजदूर आखिर किस तरह से बिहार में हुए शराबबंदी का मजाक उड़ा रहा है और डिप्टी CM के गृह क्षेत्र में खुद को सुरक्षित भी मान रहा है. देशी शराब के नशे में इस शराबी ने जो बात कही है वो यह बताते के लिए काफी है कि उसके मन में शराबबंदी कानून का कितना डर है. आपको अंदाजा लग जायेगा कि सूबे में शराबबंदी के बाद शराब का सेवन करने वाले लोगों को इस कानून का कितना डर है और नीतीश का शराबबंदी कितना असरदायक है.