KATIHAR: अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान दोनों तरफ करीब 50 राउंड से अधिक फायरिंग हुई है. यह घटना कटिहार के तीनटंगा दियारा की है.
शराब माफियाओं ने पुलिस पर की फायरिंग
घटना के बारे में जा रहा है कि तीनटंगा दियारा क्षेत्र से शराब से लदी नाव को जब्त किया गया था. इसको खरीक नदी थाना के चार पुलिस जवान, दो नाविक जब्त नाव को कोसी नदी के माध्यम से खरीक थाना ला रहे थे. जैसे ही इसकी सूचना शराब माफियाओं को लगी तो पुलिस का पीछा कर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है.
मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद कुरसेला थाना की पुलिस को भेजा गया. नवगछिया पुलिस को सहयोग देने लगी लेकिन अंधेरा और नदी मार्ग का फायदा उठाते हुए अपराधी भाग निकले. इलाके में अपराधियों के खिलाफ पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें कि इस दियारा इलाके में शराब माफियाओं और अपराधी काफी सक्रिय है. जब भी पुलिस इनलोगों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो पुलिस पर अपराधी हमला कर देते है.