कटिहार में CSP संचालक से 7 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपये लूटकर फरार

कटिहार में CSP संचालक से 7 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपये लूटकर फरार

KATIHAR : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कटिहार से जहां अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधी 7 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात कटिहार के अमदाबाद थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को निशाना बनाया. अपराधी 7 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक 7 लाख रुपये कैश लेकर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया. फिर अपराधी उससे रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. 


घटना के बाद पीड़ित सीएसपी संचालक ने फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि सीएसपी संचालक की ओर से 7 लाख रुपये लुटे जाने की शिकायत की गई है.