ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

कश्मीर में बिहारियों की हत्या पर JAP ने सरकार को घेरा, मुद्दों से भटकाने के लिए भारत-पाकिस्तान मैच का सहारा ले रही BJP: दानवीर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Oct 2021 05:12:16 PM IST

कश्मीर में बिहारियों की हत्या पर JAP ने सरकार को घेरा, मुद्दों से भटकाने के लिए भारत-पाकिस्तान मैच का सहारा ले रही BJP: दानवीर

- फ़ोटो

PATNA: जम्‍मू-कश्‍मीर में 4 बिहारियों की हत्या मामले पर जन अधिकार पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। जन अधिकार पार्टी के युवा नेता राजू दानवीर ने कहा कि बिहार के लोगों पर पहले भी दूसरे प्रदेश में हमले हुए हैं लेकिन बिहार सरकार ने कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आखिर मजबूरी क्या है यह सरकार को ये बतानी चाहिए। दानवीर ने बिहार सरकार से यह आग्रह किया कि वे जम्‍मू–कश्‍मीर में रह रहे बिहारियों की सुरक्षा के लिए वहां की सरकार से बात करे ताकि बिहार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके साथ ही उन्‍होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।  


राजू दानवीर की माने तो कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद बीजेपी नेताओं ने कहा था कि इससे जम्मू कश्मीर में बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन रोजगार की जगह बिहारियों को मौत मिलने लगी। इस दौरान दानवीर ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सुशील मोदी सत्ता में रहते हुए एक रोजगार किसी को नहीं दे सके और सपने जम्मू कश्मीर के दिखाते रहे। दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेकसूर बिहारी आतंकवादी के निशाने बन गये। आतंकियों द्वारा गोली मारे जाने से अब तक बिहार के 4 गरीब मजदूरों की मौत हो चुकी है। भागलपुर के एक, बांका के एक और अररिया के दो मजदूरों की आतंकियों ने अब तक जान ले ली है। ऐसा कह सकते हैं कि कश्मीर में रोजगार तो नहीं मिला लेकिन मौंते जरूर मिल रही है। ऐसे नेताओं को थोड़ी भी शर्म नहीं हैं ये लोग सिर्फ राजनीति करने का काम कर रहे हैं।


उन्‍होंने कहा कि भाजपा और उनके नेता देश में अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए हर बार भारत-पाकिस्‍तान की बात करने लगते हैं। वे कहते थे कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद अब बिहारियों को वहां नौकरियां मिलेगी। नोटबन्दी कर कहा था कि आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। लेकिन क्या हुआ? बिहारियों के खिलाफ आज वहां आतंकी हिंसा हो रही है और आतंकवाद आज भी सर उठा रहा है। ऐसे में अपनी कारस्तानियों को छुपाने के लिए भाजपा और उनके लोगों के पास कोई मुद्दा बचा नहीं। 


अब बीजेपी ने एक और शिगुफा छोड़ दिया है अब कह कह रहे हैं क्रिकेट मैच नहीं खेला जाना चाहिए। पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने में कोई गुरेज नहीं है इनको और इनके आका को लेकिन जब देश में किसान, बेरोजगारी और महंगाई के साथ आज जम्मू और कश्मीर में बिहारी की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे से भटकाने के लिए भारत-पाकिस्तान करना शुरू कर देते हैं। किसान को इनके मंत्री के बेटे गाड़ी से कुचल देते हैं। किसानों को सड़कों पर महीनों से रहने को मजबूर कर दिया है।


 पेट्रोल डीजल की महंगाई की वजह से सब कुछ महंगा हो गया है जिससे आमलोगों खासे परेशान हैं। लोगों के सामने आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया जैसे हालात है। वही बेतहाशा महंगाई के बीच लोगों के समक्ष बेरोजगार भी बड़ी समस्या बनकर सामने आ गयी है। रोजगार को लेकर लेकर दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हैं। रोजी रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में भी जाकर भी लोग सेफ नहीं है। राजू दानवीर ने राज्य सरकार से यह मांग किया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन से बात कर बिहारी भाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। वही जम्मू में आतंकी हमले के शिकार बिहारी मजदूरों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जाए।