कश्मीर में बादल फटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, एक लापता

कश्मीर में बादल फटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, एक लापता

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है जहां बादल फटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि एक बुजुर्ग लापता बताये जा रहे हैं। मृतकों में 3 बच्चें भी शामिल हैं। घटना बारामूला के कफरनार बहक इलाके की है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।  


मृतकों की पहचान 8 वर्षीय मो. तारिक खारी, 30 वर्षीय शहनाज बेगम, 14 वर्षीय नाजिया अख्तर और 5 वर्षीय आरिफ हुसैन खारी के रुप में हुई है। ये सभी जम्मू के राजौरी के कल्सियान नौशेरा के रहने वाले थे। परिवार का एक अन्य सदस्य 80 वर्षीय मो. बशीर खारी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। 


उत्तरी कश्मीर के उप महानिरीक्षक ने बताया कि बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। जिससे धान के खेत और कुछ सरकारी इमारतें डूब गईं। जिनमें रफियाबाद क्षेत्र के वाटरगाम गांव के स्कूल भी शामिल हैं। बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।