कश्मीर में बिहारियों की हत्या पर बिफरे चिराग, नीतीश सरकार से प्रवासी मजदूरों की रक्षा की मांग

कश्मीर में बिहारियों की हत्या पर बिफरे चिराग, नीतीश सरकार से प्रवासी मजदूरों की रक्षा की मांग

PATNA : जम्मू कश्मीर में बिहारियों की निर्मम हत्या के बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेटर लिखकर इसका जिम्मेदार सरकार को ठहराया है. चिराग ने प्रदेश में प्रवासी मंत्रालय के गठन की भी बात उठाई है. चिराग ने कहा कि अगर सरकार पहले ही प्रवासी मंत्रालय का गठन कर देती तो बिहार से बाहर रहकर काम कर रहे लोगों की सुरक्षा हो पाती. 


अपने लेटर में चिराग पासवान ने कहा कि आज अगर बिहार में रोजगार के अवसर होते ही लोगों का पलायन नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के 16 साल के कार्यकाल में रोजगार की स्थिति और भी ज्यादा चिंताजनक हो चुकी है. चिराग ने कहा कि चुनाव के समय ही उन्होंने बिहार फर्स्ट बिहारी  फर्स्ट के माध्यम से प्रदेश में एक प्रवासी मंत्रालय का गठन करने की मांग की थी ताकि बिहार से बाहर रहकर काम करने वाले मजदूरों को असुरक्षा और कठिनाई का सामना न करना पड़े. लेकिन सरकार ने इस तरफ कोई पहल नहीं की. 


चिराग ने नीतीश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने के एलान को भी चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दो लाख रुपये मात्र का मुआवजा मृतक के परिवार को देने की घोषणा अत्यंत ही चिंतनीय है. जो व्यक्ति अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. उसकी हत्या के बाद दो लाख रूपये की घोषणा सरकार की मानवीय संवेदनशून्यता को दर्शाता है. 


चिराग ने सरकार से मांग की है कि बिहार में प्रवासी मंत्रालय का गठन किया जाए ताकि प्रवासी बिहारियों को अन्य प्रदेश में किसी भी तरह कि कोई भी कठिनाई और असुरक्षा ना हो और ऐसी घटना होने पर उनके परिजनों को समुचित मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए.