कपड़ा व्यवसायी से दो लाख की लूट, धारदार हथियार से अपराधियों ने किया हमला, व्यवसायी और स्टाफ की हालत गंभीर

कपड़ा व्यवसायी से दो लाख की लूट, धारदार हथियार से अपराधियों ने किया हमला, व्यवसायी और स्टाफ की हालत गंभीर

BETTIAH: बेतिया के नरकटियागंज में रेडिमेंड कपड़ा व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिये। अपराधियों ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के पनड़ई पुल के पास इस घटना को अंजाम दिया है। घटना में रेडिमेंट व्यवसायी और उनका स्टाफ बुरी तरह से घायल हो गया है। अनुमंडलीय अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया है।


घायल व्यवसायी की पहचान नगर के वार्ड संख्या 16 निवासी बलजीत सिंह और स्टाफ की शिवगंज निवासी ओमप्रकाश के रूप में की गई है। सरदार बलजीत सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेतिया रेफर किया गया है। घटना के संबंध में व्यवसायी के स्टाफ ओमप्रकाश ने बताया कि वह अपने मालिक के साथ जमुनिया में लहना वसूली करने बाइक से गया था। 


शाम में दोनों बाइक से ही वापस घर लौट रहे थे कि तभी शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंडई पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से उनकी बाइक में ठोकर मार दी। जब वे बाइक से नीचे गिरे तब लूटपाट करने लगे। जिसका विरोध करने पर व्यवसायी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और पास रखे दो लाख रुपये लूटकर कर फरार हो गये।  घायल अवस्था में दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


व्यवसायी की गंभीर हालत को देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि दो लाख रुपये बैग में थे जिसे लूट लिया गया। शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घायल व्यवसायी को बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेजा गया है।अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस ने दावा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।