SAMASTIPUR : वामपंथी नेता कन्हैया कुमार की जन-गण-मन यात्रा का काफिला आज समस्तीपुर पहुंचा।जेनएयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने इशारों-इशारों में केन्द्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह पर खूब निशाना साधा। कन्हैया ने सभी IAS-IPS अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को आपलोग बॉस कहना छोड़ दें।
कन्हैया ने इशारों में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लम्पट, बेईमान,लफुआ सब मंत्री बन गया है। बिना नाम लिए उन्होनें गिरिराज सिंह के उस फोन कॉल की चर्चा की जिसमे बेगूसराय के एसपी को वे हड़का रहे थे। जितवारपुर मैदान में आयोजित सभा में मौजूद पुलिस ऑफिसर की तरफ मुखातिब होकर कन्हैया ने कहा कि मैंने भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की है इसीलिए मुझे मालूम है कि डीएम-एसपी बनना कितना कठिन है।आपलोग भी ऐसे 'बनचुहार'नेता मंत्री को बॉस कहना छोड़ दीजिए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गिरिराज सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय में एक व्यक्ति की मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात के लिए पहुंचे थे तो स्थानीय पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर उन्होंने बेगूसराय के एसपी को फोन कर खूब खड़ी खोटी सुना दी थी। यहां तक कि एसपी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगा दिया था।सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ था तो एसपी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर चुनौती दी थी कि उन्हें अथवा उनके वरीय अधिकारी को प्रमाण के साथ बताया जाए कि मैं कैसे अपराधियों को प्रोटेक्ट करने का काम कर रहा हूं।