DESK : शुक्रवार की सुबर 4 बजकर 30 मीनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे. जिसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. भगवान बदरी विशाल की चल विग्रह डोली आज पांडुकेश्वर से बदरीनाथ धाम रवाना के लिए रवाना हो गई.
बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल यानी वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सर्वार्थ सिद्धि योग एवं अमृत सिद्धि योग के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में 4:30 बजे खोले जाने थे. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस साल टिहरी नरेश ने कपाट की तिथि में बदलाव कर दिया और नई तिथि 15 मई तय की गई थी.
जिसके बाद आज रावल की मौजूदगी में उद्धव, कुबेर व शंकराचार्य की गद्दी डोली के साथ पांडुकेश्वर से चली. बदरीनाथ धाम से जुड़े हक हकूकधारी भी इसके साथ मौजूद रहे. बदरीनाथ के रावल आज निवास पर ही रहेंगे और कल सुबह साढ़े चार बजे बदरीनाथ धाम कपाट खुलने से पहले धाम पहुंचेंगे. कोरोना संकट को देखते हुए काफी कम लोगों की मौजूदगी में बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाएगा.