कल सुबह 9 बजे बागेश्वर वाले बाबा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दिव्य दरबार लगेगा या नहीं देंगे इसकी जानकारी

कल सुबह 9 बजे बागेश्वर वाले बाबा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दिव्य दरबार लगेगा या नहीं देंगे इसकी जानकारी

PATNA: बागेश्वर वाले बाबा का दिव्य दरबार कल 15 मई को होने वाला था लेकिन आज हनुमंत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी कि कथा का समापन समय से पहले करना पड़ा। करीब 5 लाख की संख्या में श्रद्धालु आज नौबतपुर स्थित तरेत मठ पहुंचे थे। एक तो भीषण गर्मी ऊपर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। 


जिसे देखते हुए बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कथा का समापन करते हुए लोगों से अपील किया कि कल आप लोग नहीं आएं। कल दिव्य दरबार होना है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती। श्रद्धालुओं की इस भीड़ में किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसे लेकर संभावना जतायी जा रही है कि शायद कल दिव्य दरबार ना लगे। दिव्य दरबार लगेगा या नहीं इस बात की जानकारी बाबा धीरेंद्र शास्त्री खुद देंगे। कल सुबह 9 बजे बागेश्वर वाले बाबा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। प्रेस को संबोधित करते हुए बताएंगे कि सोमवार को दिव्य दरबार लगेगा या नहीं।


 बता दें कि नौबतपुर के तरेत पाली गांव में आयोजित हनुमंत कथा के दौरान करीब 15 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। एक के बाद एक 15 लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भीड़ से अलग किया गया। भारी भीड़ और गर्मी के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। कोई अनहोनी न हो इसको लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बीच में ही हनुमत कथा को समाप्त करना पड़ा।


दरअसल, पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली गांव में 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री लाखों लोगों के बीच हनुमंत कथा सुना रहे हैं। रविवार के कारण हनुमंत कथा के दूसरे दिन आज कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीषण गर्मी में बड़ी संख्या में लोग हनुमंत कथा सुन रहे थे। इसी दौरान वहां उड़ रही धूल और गर्मी के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।  


सांस लेने में हो रही परेशानी के कारण कार्यक्रम में मौजूद करीब 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी लोगों को भीड़ से अलग कर एक जगह बैठाया गया। लोगों की तबीयत बिगड़ती देख बाबा बागेश्वर अपनी गद्दी छोड़कर नीचे उतर गए और दूसरे दिन की हनुमंत कथा को कार्यक्रम शुरू होने के महज 15 से 20 मिनट के बाद ही खत्म कर दिया और लोगों से अपने घर लौट जाने की अपील की। 


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा कि बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने के लिए पहुंचे हैं। कल दिव्य दरबार है लेकिन बढ़ती भीड़ के कारण उसे स्थगित करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कथा सभी के कल्याण के लिए है। डर है कि भीड़ और गर्मी के कारण कोई अनहोनी न हो जाए। कथा 17 मई तक चलती रहेगी लेकिन दिव्य दरबार अगली बार जब आएंगे तो लगाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टीवी और अन्य माध्यमों से हनुमंत कथा सुने और उनके कार्यक्रम में कथा सुनने के लिए नहीं आएं। इसके बाद उन्होंने दो घंटे तक चलने वाली हनुमंत कथा को आधे घंटे के भीतर ही रोक दिया और वहां से होटल के लिए रवाना हो गए।


 बागेश्वर धाम वाले बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री नौबतपुर से होटल पनास पहुंचे जहां पहले से उनके दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु होटल के बाहर मौजूद थे। धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। सभी अपने मोबाइल में धीरेंद्र शास्त्री का फोटो लेने में लगे थे। पनास होटल के बाहर श्रद्धालुओं के हुजूम को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस की टीम मौजूद थी। मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह 9 बजे धीरेंद्र शास्त्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 15 मई को होने वाले दिव्य दरबार के संबंध में वे मीडिया से बातचीत करेंगे। 


इस दौरान जय बजरंग बली के नारों से पूरा गांधी मैदान इलाका गूंज उठा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखकर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी हैरान रह गये। उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया कहा कि रात हो गयी है अब सभी लोग अपने-अपने घर जाए। लेकिन श्रद्धालु बाबा धीरेंद्र का फोटो लेने में मग्न थे। हर किसी की यह इच्छा थी कि किसी तरह बाबा का फोटो उनके कैमरे में कैद हो जाए। 


धीरेंद्र शास्त्री जिस गाड़ी में सवार थे जिसके आस-पास उमड़ी भीड़ के हाथ में मोबाइल नजर आ रहा था। किसी तरह वे इस खुबसुरत तस्वीर को अपने मोबाइल में कैद करना चाहते थे। पुलिस और प्रशासन की टीम भी लोगों से घर जाने की अपील कर रहे थे। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा धीरेंद्र शास्त्री को होटल पनास में ले जाया गया। होटल पनास के बाहर अभी भी श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है। वही भारी संख्या में पुलिस की टीम भी वहां मौजूद हैं। सोमवार 15 मई को तरेत पाली मठ में बाबा का दिव्य दरबार लगेगा या नहीं इसे लेकर धीरेंद्र शास्त्री कल सुबह 9 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।