DESK : इस बार 24 जनवरी को माघ मौनी अमावस्या पड़ रही है. इस दिन हिंदू धर्म में स्नान, दान का बड़ा महत्व होता है. माघ मौनी अमावस्या पर स्नान- दान करना फलदायी होता है. लोग इस गंगा सहित सभी पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने वालों का कल्याण होता है. वहीं मौनी अमावस्या के दिन कई खास बातों को ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है.
मौनी अमावस्या पर ध्यान देने वासी खास 10 बातें-
1. मौनी अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना शुभ माना जाता है. इसके बाद पूजा करके के ही भोजन करना चाहिए. सूर्योदय होने के बाद सोते रहना अशुभ माना जाता है.
2. मौनी अमावस्या के दिन गंगा सहित सभी पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व होता है. पर आप बाहर नहीं जा सकते तो पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. स्नान करने से पहले मौन रखना चाहिए.
3. मान्यता के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन बुरी आत्माए ज्यादा एक्टिव रहतीं हैं इस दिन कब्रिस्तान या श्मशान घाट के नजदीक से न गुजरें.
4. गरुण पुराण के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
5. मौनी अमावस्या के दिन क्लेश, लड़ाई-झगड़ों से बचें. घर में शांति का माहौल बनाए रखें.
6.मौनी अमावस्या के दिन मांस-मछली और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
7. मौनी अमावस्या के दिन पीपल का पूजा करना शुभ माना जाता है पर पीपल को पूजा करते वक्त स्पर्श नहीं करना चाहिए.
8. मौनी अमावस्या के दिन शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए इसके साथ ही जमीन पर सोने की कोशिश करनी चाहिए.
9. मौनी अमावस्या के दिन दान करना चाहते हैं तो किसी को न बताएं. बिना बताये गुप्त दान करें.
10. मौनी अमावस्या के व्रत में श्रृंगार करना वर्जित माना जाता है. इस दिन सादे वस्त्र पहनना चाहिए.