KAIMUR : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस अपराध पर नकेल कसने में फेल साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कैमूर जिले से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक शख्स का मर्डर कर फरार हो गए हैं. हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
गोली लगने से स्पॉट डेथ
वारदात कैमूर जिले के सोनहन थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक क्रिमिनलों ने युवक के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने के बाद युवक की स्पॉट पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद से इलाके में स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
घटनास्थल पर पहुंचे भभुआ डीएसपी
उधर हत्या की खबर मिलते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वारदात की सूचना मिलते ही भभुआ डीएसपी फौरन मौके पर पहुंचे हैं. भभुआ डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.