बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर Bihar Election News : BJP में कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, 33% पुराने कैंडिडेट का नाम कटा; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा आदेश, एजेंसियों को जारी किए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा आदेश, एजेंसियों को जारी किए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप , Bihar Assembly Election 2025 : बाहुबली पूर्व विधायक के पत्नी बिहार की सबसे अधिक पैसे वाली नेता, जानिए सबसे गरीब का क्या है नाम Bihar Crime News: बिहार में चार दिन से लापता युवती का बोरे में मिला शव, हत्या कर फेंकने की आशंका; पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा की करती थी तैयारी Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में ग्रुप D कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी, अब इस काम के लिए 200 नहीं, मिलेंगे इतने रुपये
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Aug 2023 11:33:10 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: अगर आप टूर प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। यात्रा पर निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर संकल्पित है। रेलवे लगातार यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ साथ यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में प्रयासरत है। इसी कड़ी में वाराणसी जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य किये के कारण 1 सितंबर से 19 सितंबर तक प्री-बीएनआई कार्य, 20 सिंतबर से 05 अक्टूबर तक बीएनआई कार्य और 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक एनआई कार्य किया जाना है। जिसके कारण भोजपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो कई के रूट बदल जाएगा।
रद्द की गई ट्रेनें..
1. गाड़ी सं. 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस - 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
2. गाड़ी सं. 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस - 01, 08, 15, 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
3. गाड़ी सं. 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस - 15, 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
4. गाड़ी सं. 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस - 16, 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
5. गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 12, 16, 19, 23, 26, 30 सितम्बर एवं 03, 07, 10 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
6. गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस - 10, 14, 17, 21, 24, 28 सितम्बर एवं 01, 05, 08 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
7. गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस - 11, 14, 18, 21, 25, 28 सितम्बर एवं 02, 05, 09, 12 तथा 16 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
8. गाड़ी सं. 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस - 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 सितम्बर एवं 03, 07, 10 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
9. गाड़ी सं. 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस - 12, 19, 26 सितम्बर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
10. गाड़ी सं. 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस - 11, 18, 25 सितम्बर एवं 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
11. गाड़ी सं. 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस - 15, 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
12. गाड़ी सं. 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस - 11, 18, 25 सितम्बर एवं 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
13. गाड़ी सं. 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस - 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
14. गाड़ी सं. 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस - 20, 27 सितम्बर एवं 04 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
15. गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस - 18, 20, 25, 27 सितम्बर एवं 02, 04, 09 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
16. गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस - 20, 22, 27, 29 सितम्बर एवं 04, 06, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
17. गाड़ी सं. 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस - 20, 24, 27 सितम्बर एवं 01, 04, 08 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
18. गाड़ी सं. 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस - 21, 25, 28 सितम्बर एवं 02, 05, 09 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
19. गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस - 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 सितम्बर एवं 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
20. गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस - 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 सितम्बर एवं 01, 03, 04, 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
21. गाड़ी सं. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस - 24 सितम्बर एवं 01 तथा 08 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
22. गाड़ी सं. 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस - 26 सितम्बर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
23. गाड़ी सं. 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस - 20, 27 सितम्बर एवं 04 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
24. गाड़ी सं. 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस - 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
25. गाड़ी सं. 03649 बक्सर-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल - 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक रद्द ।
26. गाड़ी सं. 03650 बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल - 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक रद्द ।
27. गाड़ी सं. 08587 बनारस-विशाखपट्टनम स्पेशल - 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
28. गाड़ी सं. 08588 विशाखपट्टनम-बनारस स्पेशल - 20, 27 सितम्बर एवं 04 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
29. गाड़ी सं. 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल - 19, 26 सितम्बर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
30. गाड़ी सं. 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल - 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
31. गाड़ी सं. 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल - 18, 25 सितम्बर एवं 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
32. गाड़ी सं. 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल - 19, 26 सितम्बर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
33. गाड़ी सं. 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल - 19, 26 सितम्बर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
34. गाड़ी सं. 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल - 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
35. गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गीयाना एक्सप्रेस - 03, 07, 10 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
36. गाड़ी सं. 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गीयाना एक्सप्रेस - 05, 09, 12 तथा 16 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
37. गाड़ी सं. 12371 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस - 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
38. गाड़ी सं. 12371 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस - 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
39. गाड़ी सं. 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस - 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
40. गाड़ी सं. 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस - 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
ये ट्रेनें नियंत्रित कर चलाई जाएंगी..
1. दिनांक 10.09.2023 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस रास्ते में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।
2. दिनांक 10.09.2023 को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।
3. दिनांक 10.09.2023 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस - 19, 22, 23, 26, 29, 30 सितम्बर, 03, 06, 07, 10, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से 03 घंटे पुनर्निधारित कर चलायी जाएगी। इसके साथ ही साथ 48 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।