1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Dec 2021 10:28:42 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजस्थान हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में कल, 1जनवरी,2022 को शपथ ग्रहण करेंगे। उन्हें पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल हाईकोर्ट शताब्दी भवन के लॉबी में सुबह 11 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
अभी कुछ दिनों पूर्व पटना हाईकोर्ट के जज वीरेंद्र कुमार का स्थानांतरण राजस्थान हाईकोर्ट किया गया हैं। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की अनुशंसा पर उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है। जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा के पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में योगदान देने के बाद जजों की संख्या 26 हो जाएगी,जबकि जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं।
पटना हाईकोर्ट में 25 दिसम्बर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक क्रिसमस का अवकाश रहेगा. पटना हाईकोर्ट फिर 3 जनवरी 2022 को खुलेगा और सामान्य अदालती कामकाज शुरू होगा.