1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Nov 2020 05:09:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली है. संतोष सुमन ने नौवें नंबर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. संतोष सुमन फिलहाल बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है. उनके कोटे से सुमन मंत्री बनाए जाने वाले इकलौते सदस्य हैं.
जेएनयू से मास्टर्स की डिग्री हासिल करने वाले संतोष सुमन को पहली बार महागठबंधन में रहते हुए विधान परिषद भेजा गया था. तब जीतन राम मांझी, लालू प्रसाद यादव के साथ थे लेकिन अब विधानसभा चुनाव के पहले जिस तरह उन्होंने पाला बदला और अपने बेटे को नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनवा दिया है.