BHAGALPUR: ख़बर भागलपुर से है, जहां नवगछिया जिला परिषद नंदिनी सरकार की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. अज्ञात अपराधी ने जिला परिषद की गाड़ी पर गोलीबारी की है. फायरिंग से गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया है. वहीं जिला परिषद नंदिनी सरकार ने आरोप लगाया है कि जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई है.
नवगछिया जिला परिषद नंदिनी सरकार ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी उनके ऊपर जानलेवा हमला हो चुका है. जिसकी शिकायत उन्होंने डीआईजी, एसपी, डीएसपी को लेटर लिखकर की. बावजूद इसके पुलिस की तरफ से ना कोई कार्रवाई की गई ना ही सुरक्षा दी गई.
ढोलबज्जा थाना प्रभारी पर नंदिनी सरकार ने लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अपाधियों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाया है लेकिन पुलिस अपना पल्ला झाड़ने के लिए इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है. जिला परिषद ने खुद की जान को खतरा बताते हुए प्रोटेक्शन मांगी है साथ ही इंसाफ की गुहार भी लगाई है. वहीं नवगछिया एसपी निधि रानी ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है.