JHARKHAND: देश में ट्रेनों के बेपटरी होने की घटनाएं आम हो गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार ट्रेनों के डीरेल होने की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से सामने आया है, जहां एक गुड्स ट्रेन हादसे की शिकार हो गई है।
दरअसल, चक्रधरपुर रेल मंडल के सरायकेला-खरसावां रेलखंड पर चांडिल क्रॉसिग के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। हादसे के बाद इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधिक हो गया है। रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इससे पहले बीते 26 सितंबर को तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया था। यह मालगाड़ी बोकारो स्टील प्लांट से बल्लभगढ़ की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ था। इस दुर्घटना के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था।