1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Jun 2023 03:47:46 PM IST
- फ़ोटो
LATEHAR: झारखंड के जिलों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंगली हाथी आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं। ताजा मामला लातेहार से सामने आया है, जहां जंगली हाथियों ने एक शख्स की जान ले ली। घटना हेरहंज थाना क्षेत्र के हुम्बू की है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक की पहचान हुम्बू निवासी 70 वर्षीय पूसन राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूसन राम शनिवार की रात जंगल में किसी काम से गया था, इसी दौरान हाथियों ने पटक पटक कर उसकी जान ले ली। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला और रविवार की सुबह उसका शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सहायता देने का भरोसा दिलाया है। बता दें कि हेरहंज और बालुमाथ में पिछले कुछ दिनों से हाथियों का आतंक बढ़ गया है और हाथियों का झुंड गांव में घुसकर मकानों और फसलों को नष्ट करने के साथ ही लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।