झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा की पहल, निजी खर्च से 41 सैनिटाइजेशन मशीन BDO को उपलब्ध कराया

झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा की पहल, निजी खर्च से 41 सैनिटाइजेशन मशीन BDO को उपलब्ध कराया

DESK: कोरोना की दूसरी लहर से लोग काफी परेशान हैं। इस वैश्विक महामारी के बीच लोगों की मदद के लिए जनप्रतिनिधि भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री व झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा भी मदद के लिए आगे आए हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए नीतीश मिश्रा ने अपने निजी खर्च पर 41 सैनिटाइजेशन मशीन उपलब्ध कराया। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों व नगर पंचायत के लिए 41 सैनिटाइजेशन मशीन झंझारपुर,लखनौर व मधेपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया।

  

झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा ने बताया कि झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के जिस गांव या वार्ड में सैनिटाइजेशन की आवश्यकता होगी वहां इन मशीनों का उपयोग किया जाएगा। सैनिटाइजेशन मशीन में प्रयोग होने वाला डिसइंफेक्टेन्ट मधुबनी ज़िला प्रशासन ने सभी प्रखंड मुख्यालय को उपलब्ध कराया है। नीतीश मिश्रा ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सैनिटाइजेशन बहुत जरूरी है। जिसे लेकर उन्होंने निजी खर्च से 41 सैनिटाइजेशन मशीन बीडीओ को उपलब्ध कराया गया है। जिसके जरिए कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए गांव और वार्ड को सैनिटाइज किया जाएगा।