ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के अस्पताल में स्टाफ पर एसिड अटैक, बाल-बाल बची जान Bihar Election 2025 : 'मुस्लिम हमारे पूर्वजों की संतानें ...', दुसरे चरण की वोटिंग से पहले बढ़ जाएगी BJP की टेंशन, अब कैसे सिमांचल में मिलेगी बढ़त ? Bihar News: बिहार में फंदे से लटका मिला युवक का शव, भाई ने कहा "हत्या हुई है" Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बरामद Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले BJP को मिली बड़ी सफलता, 122 में से 107 सीटों पर हुई जीत; बढ़ गई विपक्ष की टेंशन Bihar Crime News: बिहार में राजस्थान पुलिस की छापेमारी से हड़कंप, 50 लाख की चोरी से जुड़े मामले में एक्शन Bihar Chunav : 'नीतीश कुमार से अब भरोसा टूट चुका है ...', अब नहीं होंगे किसी भी हाल में स्वीकार; जानिए बिहार के बड़े नेता ने ऐसा क्यों कहा Railway News: बिहार के इन तीन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा; जानिए क्या है खास Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान, राजद की साख और एनडीए की परीक्षा; सबसे ज्यादा इस पार्टी के उम्मीदवार मैदान में Bihar Election 2025: महिलाओं और युवाओं की ‘दोहरी क्रांति’, रिकॉर्ड वोटिंग से बदला चुनावी समीकरण; कौन बनेगा 'X फैक्टर'

झंझारपुर जज पर हमले का मामला: CID ने बंद कमरे में कैमरे के सामने ADJ से तीन घंटे तक की पूछताछ

1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Dec 2021 07:06:09 PM IST

झंझारपुर जज पर हमले का मामला: CID ने बंद कमरे में कैमरे के सामने ADJ से तीन घंटे तक की पूछताछ

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के झंझारपुर में एक एडीजे के चेंबर में घुसकर दो पुलिस अधिकारियों द्वारा जज पर हमले और पिटाई के मामले की सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है. आज अचानक से झंझारपुर पहुंची सीआईडी की टीम ने बंद कमरे में हमले के शिकार बने एडीजे (प्रथम) अविनाश कुमार से तीन घंटे तक पूछताछ की. जज से पूछताछ की पूरी वीडियो रिकार्डिंग की गयी.


गौरतलब है कि हाईकोर्ट की सहमति से सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी है. हाईकोर्ट ने कहा है कि सीआईडी के एसपी इस मामले की जांच करें और उसमें मधुबनी पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिये. उसके बाद सीआईडी की टीम एक्शन में आय़ी है. 


बंद कमरे में जज से पूछताछ

झंझारपुर कोर्ट में आज सीआइडी के आने की सूचना को गुप्त रखा गया था. दोपहर करीब 12 बजे सीआइडी की पूरी टीम कोर्ट पहुंची. इस टीम में सीआईडी के एसपी शैलश, एएसपी राजेश कुमार के साथ दो इंस्पेक्टर और दो वीडियोग्राफर थे. सीआईडी की पूरी टीम एडीजे(वन) अविनाश कुमार के चेंबर में पहुंची. फिर उनसे बंद कमरे में पूछताछ शुरू हुई. सीआईडी की टीम करीब तीन घंटों तक बंद कमरे में कैमरे के सामने जज से पूछताछ करती रही. उनसे घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली गयी. 


पूछताछ के बाद बाहर निकले सीआईडी अधिकारियों ने इस बाबत कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. एडीजे वन अविनाश कुमार से पूछताछ के बाद सीआईडी की टीम एसीजेएम प्रथम अजय शंकर प्रसाद के कक्ष में पहुंची. हालांकि एसीजेएम उस समय इजलास में न्यायिक कार्य कर रहे थे. जब वे वापस अपने चेंबर में पहुंचे तो सीआईडी की टीम ने उनसे लगभग 10 मिनट तक बात की औऱ फिर वहां से निकल गयी. सीआइडी के एसपी ने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में एडीजे अविनाश कुमार से बात की है. घटना को लेकर एसीजेएम से भी बात होनी है. हालांकि एसीजेएम न्यायिक काम में व्यस्त थे लिहाजा सीआईडी की टीम फिर से आकर उनसे बात करेगी. 


गौरतलब है कि पिछले 18 नवंबर को एडीजे अविनाश कुमार प्रथम के कक्ष में पुलिसकर्मियों ने हमला कर दिया था. शोर शराबा सुनकर एडीजे के कक्ष में घुसे वकीलों ने देखा था कि घोघरडीहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एसआइ अभिमन्यु कुमार शर्मा एडीजे के साथ गाली गलौज औऱ मारपीट कर रहे हैं. दरोगा ने जज पर पिस्तौल भी निकाल रखा था. इसके बाद एडीजे ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें दोनों पुलिसवालों पर चेंबर में घुसकर हमला करने,  मारपीट करने, पिस्तौल तानने आरोप लगाए गए थे. इस घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने दोनों पुलिसवालों को जमकर पीटा भी था. जज पर हमले के आरोपी पुलिसवालों ने एडीजे पर ही गंभीर आरोप लगा दिये थे. इस मामले पर पटना हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था और हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हो रही है. हाईकोर्ट की मंजूरी पर मामले की सीआईडी से जांच करायी जा रही है.