जहानाबाद में शराब के नशे में प्रखंड प्रमुख गिरफ्तार, इलाके में हड़कंप

जहानाबाद में शराब के नशे में प्रखंड प्रमुख गिरफ्तार, इलाके में हड़कंप

JEHANABAD: बिहार में शराबबंदी कानून कितना प्रभावी है ये बात हर किसी को पता है। अब जहानाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कानून की पोल खोलने के लिए काफी है। दरअसल, जहानाबाद कडौना ओपी क्षेत्र के सिकरिया गांव से जिले के ब्लॉक हेड को नशे की हालत में पकड़ा गया है। एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने प्रखंड प्रमुख रामजीत पासवान को गिरफ्तार कर कडौना ओपी लेकर आ गई है।  



जानकारी के मुताबिक़, ब्लॉक हेड रामजीत पासवान अपने कुछ समर्थकों के साथ सिकरिया गांव में शराब पी रहे है। जब इसकी सूचना एंटी लिकर फोर्स टीम और कडौना ओपी की पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इसके बाद एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी शुरू की और रामजीत पासवान की ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट की गई, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। 



ब्लॉक हेड को नशे की हालत में दबोचने के बाद पुलिस केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुट गई। आरोपी रंजीत पासवान ने खुद शराब पीने की बात को स्वीकार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।