Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 16 Jun 2023 03:55:06 PM IST
- फ़ोटो
DHARBHNGA : बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। राज्य में कहीं भी शराब पीना या शराब से जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना कानूनी जुर्म है। शराब बंदी का असर यह है कि खुद सीएम राज्य के सभी राजनेताओं को शपथ दिलाते हैं कि ना तो शराब पिएंगे और ना ही किसी को पीने की सलाह देंगे। लेकिन इसके बावजूद इस कानून की स्थिति क्या है वह किसी से छुपी हुई नहीं है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला दरभंगा से निकलकर सामने आया है जहां जदयू विधायक के चचेरे भाई को शराबबंदी मामले में पुलिस ने अरेस्ट किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा में कुशेश्वरस्थान के जदयू विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रकाश भूषण हजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह शराब मामले में फरार चल रहा था। पुलिस को 6 अप्रैल को यह सूचना मिली थी कि प्रकाश भूषण हजारी के रामपुर रौता स्थित वाटर प्लांट पर अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है। जिसके बाद छापेमारी करने पहुंची टीम को यहां से भारी मात्रा में शराब की बोतल बरामद हुई थी। जिसके बाद से पुलिस को इसकी तलाश थी। अब आज इसको अरेस्ट कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी प्रकाश भूषण कुशेश्वरस्थान बाजार में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ कर लिया है। कुशेश्वरस्थान के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि, - 6 अप्रैल को प्रकाश भूषण के वाटर प्लांट पर पुलिस ने छापेमारी की थी, वहां से 180 ML की 960 विदेशी शराब की बोतलें ने जब्त की गईं थी। उसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। काफी दिनों से वो फरार चल रहा था।
आपको बताते चलें कि, जदयू विधायक अमन भूषण हजारी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि उनका चचेरा भाई से कोई संबंध नहीं है। उसके चाचा 40 वर्ष पूर्व से पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर अलग हो गए थे। चचेरे भाई अथवा उसके कारोबार से उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। छापेमारी के दौरान पुलिस को उस वक्त मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला था। इस मामले में पुलिस लगातार प्रकाश के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।