PATNA: शराब को लेकर बिहार सरकार औऱ जेडीयू का खेल दिलचस्प है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों से लेकर दूसरे लोगों को शराब न पीने की कसम खिला रहे हैं. लेकिन उनकी पार्टी के ही एक सांसद की एक वायरल हो रही तस्वीर कुछ औऱ कहानी कह रही है. जेडीयू के सांसद शराब तस्करी में जेल जा चुके व्यक्ति के हाथों से सम्मानित हो रहे हैं. जेडीयू सांसद की ये तस्वीर वायरल हो चुकी है.
सांसद महाबली सिंह की तस्वीर वायरल
काराकाट लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के सांसद हैं महाबली सिंह. उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें वे संजय सिंह नाम के व्यक्ति के हाथों गुलदस्ता लेकर सम्मानित हो रहे हैं. जेडीयू सांसद को गुलदस्ता दे रहा संजय सिंह शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक खुद को जेडीयू सांसद महाबली सिंह का करीबी बताने वाला संजय सिंह औऱ उसका बेटा शराब तस्करी का आरोपी है. बिहार के बक्सर जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस ने संजय सिंह औऱ उसके बेटे के खिलाफ इसी साल 4 जनवरी को शराब तस्करी का केस दर्ज किया था. इस केस में संजय सिंह को जेल भी भेजा गया था, हालांकि बाद में वह बेल पर बाहर आ गया. जेल से छूटने के बाद संजय सिंह फिर सांसद महाबली सिंह के साथ नजर आ रहा है.
उधर इस बाबत सांसद महाबली सिंह से भी मीडिया ने सवाल किया तो उनका जवाब भी कम दिलचस्प नहीं था. सांसद ने मीडिया से कहा कि बिहार में कानून का राज है. कानून अपना काम कर रहा है. चाहे कितना बड़ा माफिया हो उस पर कार्रवाई हो रही है. लेकिन वह माफिया सांसद के साथ क्यों नजर आ रहा है इस पर महाबली सिंह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये.