JDU ने जिसे निकाला तेजप्रताप ने उसका स्वागत किया, कमलेश शर्मा RJD में शामिल

JDU ने जिसे निकाला तेजप्रताप ने उसका स्वागत किया, कमलेश शर्मा RJD में शामिल

PATNA : युवा जनता दल यूनाइटेड से बाहर किए गए कमलेश शर्मा की आज आरजेडी में एंट्री हो गई है. लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने कमलेश शर्मा को आरजेडी की सदस्यता दिला दी है. तेजप्रताप यादव के साथ एक मॉल में कमलेश शर्मा की तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद आनन-फानन में जनता दल यूनाईटेड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब वही कमलेश शर्मा तेज प्रताप के सहारे राजनीति करेंगे.


दरअसल तेज प्रताप यादव विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी में अपना खेमा मजबूत कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने आधा दर्जन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए टिकट मांगा है. आरजेडी के अंदर खाने से मिली खबरों के मुताबिक पिछले दिन और तेज प्रताप ने जब लालू यादव से रिम्स में मुलाकात की थी, उस दौरान भी उन्होंने इसकी चर्चा की थी. तेज प्रताप यादव जहानाबाद जिले में भी अपने करीबी के लिए सीट चाहते हैं. अब कमलेश शर्मा की इंट्री इस बात का संकेत है कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप उनके लिए टिकट का दावा ठोंक सकते हैं.


आपको बता दें कि पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव से मुलाकात करना जेडीयू के युवा जिला अध्यक्ष को भारी पड़ गया था. 5 सितंबर को जेडीयू ने कार्रवाई करते हुए युवा जेडीयू अध्यक्ष कमलेश शर्मा को बर्खास्त कर दिया था. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने अनुशासनहीनता समेत कई तरह के अन्य गंभीर आरोप लगाए थे.