350 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला: JDU MLC राधाचरण सेठ पर ED का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त

350 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला: JDU MLC राधाचरण सेठ पर ED का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रहा है। जेडीयू के एमएलसी राधाचरण सेठ पर ईडी ने शिकंजा कसा है। अब उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त की जाएगी। स्कूल और मनाली के रिसॉर्ट को भी जब्त किया जाएगा। मामला 350 करोड़ की टैक्स चोरी का है।


ईडी ने राधाचरण और ब्रॉडसन्स कंपनी के महाप्रबंधक अशोक गुप्ता की दो संपत्तियों को अंतिम रूप से जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है। इसमें गाजियाबाद का एमएसडी पब्लिक स्कूल और मनाली का इंटर कॉन्टिनेंटल रिसॉर्ट भी शामिल है। 


गाजियाबाद वाला स्कूल दोनों के नाम से हैं। वही 30 करोड़ का मनाली रिसॉर्ट राधाचरण का है। स्कूल की कीमत भी करोड़ों रुपये हैं। बालू के अवैध खनन में 350 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व चोरी की बात सामने आई है। ईडी की गिरफ्तार के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया था।

आरा स्टेशन पर जलेबी छानते थे राधाचरण सेठ

बता दें कि जेडीयू के एमएलसी राधाचरण साह पहले आरा स्टेशन के पास एक दुकान में जलेबी छानते थे. लेकिन बालू के अवैध कारोबार ने उन्हें अकूत संपत्ति का मालिक बना दिया. पहले वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे. बाद में पाला बदल कर नीतीश के साथ चले आये. पिछले दफे वे जेडीयू के टिकट पर एमएलसी चुने गये थे.