JDU में ऐसा होगा सांगठनिक बदलाव, अब प्रकोष्ठों को एक करने की तैयारी

JDU में ऐसा होगा सांगठनिक बदलाव, अब प्रकोष्ठों को एक करने की तैयारी

PATNA : जनता दल यूनाइटेड में संगठन बदलाव का सिलसिला जारी है बुधवार को जेडीयू ने अपने सभी प्रकोष्ठों को भंग कर दिया था. इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों को भी पद मुक्त कर दिया गया था. अब नए सिरे से प्रकोष्ठों का पुनर्गठन होना है.


जेडीयू में प्रकोष्ठों के पुनर्गठन को लेकर अब पुरानी प्रक्रिया एक बार फिर से अपनाई जाएगी सूत्रों की मानें तो अब पार्टी में उत्तर और दक्षिण बिहार दो अलग-अलग प्रकोष्ठ इकाई का गठन नहीं होगा बल्कि प्रकोष्ठ और एकीकृत रूप से काम करेंगे.


साउथ बिहार और नार्थ बिहार के लिए प्रकोष्ठ बनाए जाने की वजह से समन्वय में भी परेशानी होती है. जहां कोशिश यह हो रही है कि नए सिरे से अगले एक पखवाड़े के भीतर सभी प्रकोष्ठों का गठन कर लिया जाए. वहीं जो लोग पद लेकर आराम से बैठ गए है उन्हें नए सिरे से प्रकोष्ठ के गठन कर किनारे किए जाने की तैयारी है. अब तक पार्टी के किसी भी कार्यक्रम या फिर अभियान में उनकी योगदान नहीं दिखी. उनकी जगह पर नए और पूर्व से सक्रिय लोगों को प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी जाएगी.