JDU कोटे से विजय कुमार चौधरी ने मंत्री पद की ली शपथ, चौथे नंबर पर ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

 JDU कोटे से विजय कुमार चौधरी ने मंत्री पद की ली शपथ, चौथे नंबर पर ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

PATNA : नीतीश कुमार के बाद जेडीओ कोटे से शपथ लेने वाले पहले मंत्री विजय कुमार चौधरी रहे हैं. विजय कुमार चौधरी ने चौथे नंबर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. विजय कुमार चौधरी इसके पहले विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. लेकिन इस बार विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी बीजेपी के पाले में जाने के बाद उन्हें कैबिनेट में जगह दी गई है.


सरायरंजन सीट से चुनाव जीत कर आने वाले विजय कुमार चौधरी छठी बार विधानसभा पहुंचे हैं. कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले विजय कुमार चौधरी सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेताओं में गिने जाते हैं. नीतीश कुमार का भरोसा उन पर सबसे ज्यादा है और यही वजह है कि साल 2015 में महागठबंधन की सरकार बनते वक्त नीतीश ने उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनवाया था.


भूमिहार जाति से आने वाले विजय कुमार चौधरी की पकड़ ना केवल जेडीयू बल्कि सवर्ण वोटरों पर भी बेहद मजबूत रही है. माना जा रहा है कि उन्हें कैबिनेट में कोई महत्वपूर्ण विभाग दिया जायेगा.