PATNA : बिहार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अपराध नियंत्रण के बुलडोजर मॉडल पर राजनीति तेज है। एक ओर भाजपा ने बिहार में कानून-व्यवस्था के लिए योगी मॉडल की मांग की है तो जनता दल यूनाइटेड ने बिहार में नीतीश मॉडल की वकालत की है। छपरा में एक अपराधी के घर कुर्की जब्ती के बाद बुलडोजर चला तो इस पर जेडीयू की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।
जेडीयू की तरफ से पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में योगी मॉडल नहीं नीतीश मॉडल ही चलेगा। उन्होंने कहा कि किसी एक अपराधी के कारण घर पर बुलडोजर चला देना कहीं से उचित नहीं कहा जा सकता है। अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के और भी अनेक उपाय हैं।
कुशवाहा ने कहा कि साल 2005 के पहले बिहार का हाल क्या था, यह किसी से छिपा नहीं है। तब अपराध नियंत्रण के नीतीश मॉडल की पूरे देश में चर्चा रही थी। उसी के कारण अपराधी आज भी खौफ खाते हैं। बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए नीतीश मॉडल बेहतर है और यहां न तो किसी और मॉडल की जरूरत है, न ही बुलडोजर संस्कृति की। अगर बुलडोजर चलाना ही है तो सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर बनाए गए भवनों पर चले।