PATNA : शपथ ग्रहण समारोह में पांचवें नंबर पर जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. सुपौल से चुनाव जीत कर आने वाले विजेंद्र यादव नीतीश कुमार की टीम के बेहद पुराने सदस्य हैं. उनके बाद कांग्रेस से जेडीयू में आने वाले अशोक चौधरी ने शपथ ली है.
अशोक चौधरी ने छठे नंबर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. अशोक चौधरी फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही विधान परिषद में राज्यपाल के मनोनीत कोटे से सदस्य बना दिया जायेगा.
सातवें नंबर पर जदयू कोटे से मंत्री मेवालाल चौधरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. मेवालाल चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर आए हैं. वह दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके मेवालाल चौधरी तो पहली बार कैबिनेट में जगह मिली है.
जदयू कोटे से महिला मंत्री के तौर पर शीला मंडल में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. शीला कुमारी फुलपरास विधानसभा सीट से पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंची हैं. उन्होंने आठवें नंबर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है.