जाति देखकर वोट देने से नहीं बदलेगा बिहार, युवा संवाद कार्यक्रम में IPS विकास वैभव ने दिया बड़ा संदेश

जाति देखकर वोट देने से नहीं बदलेगा बिहार, युवा संवाद कार्यक्रम में IPS विकास वैभव ने दिया बड़ा संदेश

KHAGARIA: जाति देखकर उम्मीदवार खड़ा करने और जाति देखकर वोट देने से बिहार नहीं बदलेगा, बल्कि युवाओं को अपनी दृष्टि बदलनी होगी। यह बातें जाने माने आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने खगड़िया में कही। 


खगड़िया के कोसी कॉलेज मैदान में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी विकास वैभव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाना होगा। उन्होंने बताया कि कैसे 2047 तक बिहार को विकसित राज्य के कैटेगरी में लाये इसे लेकर हमलोग काम कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि जाति देखकर उम्मीदवार खड़ा करने या जाति-संप्रदाय देखकर वोटिंग करने से बिहार बदलने वाला नहीं है। इसके के लिए युवाओं को अपनी दृष्टि बदलनी होगी। इसे लेकर योग्य व्यक्तियों को सक्रिय होना पड़ेगा। युवाओं को सफल लोगों से सीख लेनी होगी। सामूहिक रूप से सभी को प्रयास करने होंगे तभी बिहार का भला हो सकेगा। विकास वैभव की बातों को दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने काफी ध्यान पूर्वक सुना।

अनिश कुमार, खगड़िया