PATNA : सीएम नीतीश और आरएसएस स्वयंसेवकों की सीक्रेट मीटिंग को लेकर एक बार फिर से राजनीति माहौल बदल गया है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने राजधानी में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला. पूर्व सांसद ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए पूछा कि सांप्रदायिकता से लड़ने वाले, आज क्यों RSS से हाथ मिला रहे हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि मोदी की सरकार में चिन्मयानंद मामले में उल्टे पीड़िता को फंसाया जा रहा है. यह शर्मानक है कि झूठे केस में फंसा कर उसे जेल भेजा गया है. पप्पू यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा खोखला है. देश में भाजपा की ओर से नफरत और समाज को बांटने का काम हो रहा है. देश में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है और पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका जाकर ट्रंप का चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
गर्दनीबाग में आयोजित एकदिवसीय धरने में शामिल पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से उन्माद और नफरत की राजनीति को बीजेपी बढ़ावा दे रही है. नीतीश कुमार सत्ता के मोह में चुप हैं. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि उनके सांप्रदायिकता से लड़ने के संकल्प का क्या हुआ, जो नीतीश आज आरएसएस से मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान मे बढती महंगाई, बिजली के दरों में बढ़ोतरी, बेटियों पर अत्याचार तथा बाढ़ और सुखाड़ के राहत कार्यों में कोताही के खिलाफ 13 अक्टूबर से साइकिल यात्रा शुरुआत की जाएगी.