आज पहली बार तेजस्वी के साथ जनता दरबार में जायेंगे नीतीश, डिप्टी सीएम के लिए पहला मौका

आज पहली बार तेजस्वी के साथ जनता दरबार में जायेंगे नीतीश, डिप्टी सीएम के लिए पहला मौका

PATNA : बिहार में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम पिछले कुछ अरसे से स्थगित रहा है। पहले बीजेपी के साथ चल रहे सियासी टकराव और फिर बाद में नई सरकार के गठन की वजह से मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब जनता दरबार कार्यक्रम में पहुंचेंगे तो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी उनके साथ होंगे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए नीतीश कुमार के साथ यह पहला जनता दरबार होगा। 


इसके पहले साल 2015 में जब नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम बने थे तब मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। तब बिहार में लोक शिकायत निवारण कानून लागू किए जाने के बाद नीतीश कुमार ने जनता दरबार कार्यक्रम का सिलसिला रोक दिया था, लेकिन अब जबकि नीतीश कुमार ने जनता दरबार कार्यक्रम का फेज टू शुरू किया है, वह एनडीए के साथ थे और पहली दफे महागठबंधन के साथ उनका दरबार आयोजित होगा। 


आज सितंबर महीने का पहला सोमवार है। हर महीने के पहले सोमवार को सीएम नीतीश कुमार गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हैं।