जमुई: रेस्ट हाउस मालिक की पिटाई मामले में एक गिरफ्तार, एसपी ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी

जमुई: रेस्ट हाउस मालिक की पिटाई मामले में एक गिरफ्तार, एसपी ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी

JAMUI: मलयपुर थाना क्षेत्र स्थित मीरा रेस्ट हाउस के मालिक की पिटाई मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में मां कालिका मंदिर के संचालक अशोक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि इस मामले में जितने भी लोग शामिल है उन सभी पर भी कार्रवाई की जाएगी। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि मलयपुर बाजार स्थित मीरा गेस्ट हाउस के मालिक राजीव सिंह की सोमवार की शाम बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई की थी। जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पीड़ित का बयान दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि जब वे गेस्ट हाउस में बैठे थे तभी इस दौरान एक वैन से चार नकाबपोश अपराधी अचानक आए और लोहे की रॉड और लाठी से पिटाई करने लगे। अपराधियों द्वारा रेस्ट हाउस को बंद करने की बात कही जा रही थी। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। गेस्ट हाउस के कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद हो गयी है जिसकी पहचान करने में पुलिस जुटी है। पुलिस का कहना है जो भी दोषी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे।