जमुई के संस्कार होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, पुलिस ने अंडरग्राउंड कमरे से आपत्तिजनक हालत में 2 लड़कियों के साथ 2 लड़कों को दबोचा

JAMUI : बिहार में सेक्स रैकेट के कई मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जमुई जिले का है. जहां पुलिस ने संस्कार होटल में छापेमारी कर दो जोड़ों को गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी हाथ लगे हैं. इस गंदे कारोबार का खुलासा होने के बाद से होटल का संचालक संजय मंडल फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. 


वारदात जिले के मलयपुर थाना इलाके के पतौना चौक की है. जहां होटल संस्कार में चलाये जा रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने भंडा फोड़ा है. एसपी मो. इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के पतौना चौक स्थित होटल संस्कार में कई दिनों से देह व्यापार के धंधा संस्कार होटल में चलाया जा रहा है. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए होटल के कमरे से 2 लड़कियों के साथ 2 लड़कों को दबोचा. पुलिस उनसे पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में पता लगा रही है. 


पुलिस कप्तान ने आगे बताया कि झाझा मलयपुर एसडीपीओ और जिला सीआईटी की टीम ने छापेमारी की. जिसमें होटल के अंदर बने अंदर ग्राउंड में बने दो रूम के अंदर से दो युवक को दो लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. साथ ही पुलिस ने होटल के अंदर से कई शक्ति बर्धक कैपसुल और आपत्तिजनक सामान बरामद किये. गिरफ्तार युवक की पहचान खैरा गांव के गुडू रावत और लक्ष्मीपुर गांव के उदयप्रताप के रूप में की है. पतौना गांव के रहने वाले होटल संचालक संजय मंडल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. संस्कार होटल को सील कर दिया गया है.