कश्मीर में बिहारियों की हत्या से नीतीश दुःखी, LG से की बात, बोले- घर में घुसकर मजदूरों को मारा जा रहा... 'आतंकियों' पर तुरंत एक्शन हो

1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Oct 2021 03:08:13 PM IST

कश्मीर में बिहारियों की हत्या से नीतीश दुःखी, LG से की बात, बोले- घर में घुसकर मजदूरों को मारा जा रहा... 'आतंकियों' पर तुरंत एक्शन हो

- फ़ोटो

PATNA : जम्मू-कश्मीर में एक के बाद, चार बिहारियों की हत्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता जताई. सोमवार को  'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में फरियादियों से मिलने के बाद सीएम ने मीडिया से बात की और उन्होंने जानकारी दी कि जम्मू में मारे जा रहे बिहारियों को लेकर सरकार चिंतित है. बिहार सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है. उन्होंने मजदूरों की सुरक्षा का भरोसा दिया है.


पटना मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि "कल तीसरी घटना घटी है. सरकार ने तुरंत सारी जानकारी लेकर बातचीत की है. कल की घटना सामने आते ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत की और कहा कि देखिये बिहार के लिए यह चिंता की बात है. उन्होंने भरोसा दिया कि प्रशासन देख रहा है."


सीएम ने कहा कि "जो लोग बाहर से आकर रह रहे हैं. वहां काम कर रहे हैं. उनको ही टारगेट किया जा रहा है. ऐसा लग रहा है. क्योंकि कल घर में घुसकर बिहार के लोगों को मारा गया है. सरकार यहां भी देख रही है और वहां भी अलर्ट कर रही है कि गैर-कश्मीरी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. देश के किसी भी हिस्से में जाकर काम करने के लिए कोई भी नागरिक स्वतंत्र है."


नीतीश ने कहा कि "मजदूरों को मारा जा रहा है. इसपर जरूर तुरंत एक्शन होना चाहिए. ये घटना जैसे ही घटी है. हमने आपस में भी बातचीत की है और वहां जम्मू में भी बातचीत की. हमें उम्मीद है कि आगे से ऐसी घटनाएं नहीं होंगी. जो वहां रह रहे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन जरूर कुछ न कुछ उपाय करेगी."