क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों ने खोदी जमीन, निकलने लगे चांदी के सिक्के

क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों ने खोदी जमीन, निकलने लगे चांदी के सिक्के

DESK : लॉकडाउन में जब सभी अपने घर में बंद है उस दौरान किसी को खजाना मिल जाये तो ये किसी आश्चर्य से कम नहीं होगा. जी हां, ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव साजनपुर में देखने को मिला है. जहां एक बंजर जमीन पर गांव के छोटे- छोटे बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. तभी खेल-खेल में बच्चों ने एक स्थान पर जमीन खोद दी जिसके बाद उनके होश उड़ गए. 

बच्चों ने जिस जगह की जमीन खोदी वहां से एक छोटा सा घड़ा निकला, जिसमें से 30 चांदी के सिक्के निकले. गांव वालों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया और अपने वरीय अधिकारियो को इसकी जानकारी दे दी. औरैया उपजिलाधिकारी राशिद अली और सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जिस जगह पर सिक्के मिले थे उसके आसपास के स्थानों पर खुदाई करवाने का आदेश दिया लेकिन उस स्थान के आसपास कुछ नहीं मिला. सोमवार शाम लगभग 5 बजे की यह घटना है.

जैसे ही इस बारे में बच्चों ने गांव वालों को बताई वहां भीड़ जुटने लगी. जमीं में मिले घड़े में तीस चांदी के सिक्के मिले, जिसमें से 27 सिक्के  1840 विक्टोरिया वर्ष के हैं और 3 सिक्के 1835 किंग विलियम्स वर्ष के हैं. पुलिस के मुताबिक ये सिक्के पुरात्तव विभाग की अमानत हैं. ये सभी सिक्के पुरात्तव विभाग को सौंप दिए जाएंगे.