जमीन सर्वे के बीच पप्पू यादव ने अंचल कार्यालय में मारा छापा, नशे की हालत में धराए बड़ा बाबू

जमीन सर्वे के बीच पप्पू यादव ने अंचल कार्यालय में मारा छापा, नशे की हालत में धराए बड़ा बाबू

PURNIYA : बिहार में पिछले कुछ दिनों से जमीन सर्वें का काम जारी है। इसको लेकर सूबे की जनता अपने जमीन की रसीद कटवाने या मोटेशन करवाने अंचल कार्यालय पहुंच रहे हैं। जहां कई लोगों का काम तो बड़ी आसानी से ही जा रहा है। लेकिन, कई जगहों पर इस काम को करने के लिए अवैध वसूली की भी बातें कही जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्णिया जिला के एक अंचल कार्यालय से सामने आया है। सबसे बड़ी बात है कि यहां न सिर्फ अवैध वसूली का खेल चल रहा है बल्कि यहां के कर्मी इस शराबबंदी वाले बिहार में शराब का सेवन कर काम कर रहे हैं। इस बात का खुलासा कोई आम शख्स नहीं बल्कि यहां के सांसद पप्पू यादव ने किया है। 


दरअसल, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को यह शिकायत मिली थी कि रुपौली अंचल कार्यालय में अवैध वसूली का खेल चल रहा है। इसके बाद सांसद ने खुद औचक निरीक्षण किया और इस दौरान उन्हें यहां भ्रष्टाचार और भारी अनियमितताएं देखने को मिली। इसके बाद पप्पू यादव ने जब स्थानीय लोगों से बातचीत किया तो उन्होंने सांसद को बताया कि जमीन के मोटेशन के लिए  दस हजार से लेकर पच्चीस हजार तक वसूले जा रहे हैं। 


वहीं, राशन कार्ड बनवाने के लिए पैंतीस सौ रुपए तक की अवैध मांग की जाती है। इतना ही नहीं आधार कार्ड में नंबर बदलवाने के लिए भी सौ से तीन सौ रुपए तक वसूले जाते हैं। यह सारी अवैध वसूली स्थानीय अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत से हो रही है। जिससे जनता काफी त्रस्त है और अब उन्होंने इन सभी चीज़ों को खुद से भी महसूस किया। 


उधर, पप्पू यादव ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कई कर्मी कार्यालय टाइम में भी ड्यूटी से गायब थे। जबकि कुछ लोग काम के सिलसिले में बाहर भी गए थे। वहीं, अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू को नशे की हालत में पाया गया। इसके बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि इस शराबबंदी वाले बिहार में यह इसका सेवन कहां से कर रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि अंचल कार्यालय में नशे की हालत में कार्य कैसे कर रहा है ?