एयरफोर्स के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग एयरफोर्स के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग Bihar News: एसएसपी ने SP-SDPO और सभी SHO के साथ की बड़ी बैठक, क्राइम कंट्रोल को लेकर दिए अहम निर्देश Bihar News: चुनाव बाद नीतीश सरकार हुई एक्टिव, 1367 करोड़ की लागत से चालू योजना को अगले 28 दिनों में पूर्ण करने का आदेश Bihar News: चुनाव बाद नीतीश सरकार हुई एक्टिव, 1367 करोड़ की लागत से चालू योजना को अगले 28 दिनों में पूर्ण करने का आदेश राबड़ी आवास पर राजद कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल, हंगामे के बीच विशेष रथ से लालू निकले मरीन ड्राइव Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य मामले में महिला आयोग की एंट्री, पूरे घटनाक्रम पर रखी जा रही पैनी नजर Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य मामले में महिला आयोग की एंट्री, पूरे घटनाक्रम पर रखी जा रही पैनी नजर शराबबंदी वाले बिहार में 60 लाख का गांजा बरामद, एक तस्कर भी गिरफ्तार Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू, लोगों तक आसानी से पहुंच सकेंगी सभी ऑनलाइन सेवाएं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Sep 2024 09:12:35 AM IST
- फ़ोटो
PURNIYA : बिहार में पिछले कुछ दिनों से जमीन सर्वें का काम जारी है। इसको लेकर सूबे की जनता अपने जमीन की रसीद कटवाने या मोटेशन करवाने अंचल कार्यालय पहुंच रहे हैं। जहां कई लोगों का काम तो बड़ी आसानी से ही जा रहा है। लेकिन, कई जगहों पर इस काम को करने के लिए अवैध वसूली की भी बातें कही जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्णिया जिला के एक अंचल कार्यालय से सामने आया है। सबसे बड़ी बात है कि यहां न सिर्फ अवैध वसूली का खेल चल रहा है बल्कि यहां के कर्मी इस शराबबंदी वाले बिहार में शराब का सेवन कर काम कर रहे हैं। इस बात का खुलासा कोई आम शख्स नहीं बल्कि यहां के सांसद पप्पू यादव ने किया है।
दरअसल, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को यह शिकायत मिली थी कि रुपौली अंचल कार्यालय में अवैध वसूली का खेल चल रहा है। इसके बाद सांसद ने खुद औचक निरीक्षण किया और इस दौरान उन्हें यहां भ्रष्टाचार और भारी अनियमितताएं देखने को मिली। इसके बाद पप्पू यादव ने जब स्थानीय लोगों से बातचीत किया तो उन्होंने सांसद को बताया कि जमीन के मोटेशन के लिए दस हजार से लेकर पच्चीस हजार तक वसूले जा रहे हैं।
वहीं, राशन कार्ड बनवाने के लिए पैंतीस सौ रुपए तक की अवैध मांग की जाती है। इतना ही नहीं आधार कार्ड में नंबर बदलवाने के लिए भी सौ से तीन सौ रुपए तक वसूले जाते हैं। यह सारी अवैध वसूली स्थानीय अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत से हो रही है। जिससे जनता काफी त्रस्त है और अब उन्होंने इन सभी चीज़ों को खुद से भी महसूस किया।
उधर, पप्पू यादव ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कई कर्मी कार्यालय टाइम में भी ड्यूटी से गायब थे। जबकि कुछ लोग काम के सिलसिले में बाहर भी गए थे। वहीं, अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू को नशे की हालत में पाया गया। इसके बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि इस शराबबंदी वाले बिहार में यह इसका सेवन कहां से कर रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि अंचल कार्यालय में नशे की हालत में कार्य कैसे कर रहा है ?