1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Apr 2022 12:38:52 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में लालू यादव को जमानत मिल चुकी है। रांची हाई कोर्ट ने अब से थोड़ी देर पहले लालू यादव को जमानत दी है। अब लालू यादव के जेल से बाहर आने का इंतजार हो रहा है लेकिन लालू के वकील और कानूनी जानकारों के मुताबिक जेल से बाहर आने में लालू को थोड़ा वक्त लगेगा। फिलहाल लालू यादव दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं लेकिन वह जेल कस्टडी में है। लिहाजा जमानत के आदेश के बाद पूरी प्रक्रिया होने तक उन्हें इंतजार करना होगा।
रांची हाईकोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने लालू यादव को जमानत दी है। लालू यादव की तरफ से डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में सजा का ऐलान होने के बाद जमानत याचिका दायर की गई थी। लालू की जमानत याचिका पर रांची हाई कोर्ट में कुल 4 दफे सुनवाई की। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई को कहा था कि वह जमानत पर को लेकर अपना स्टैंडर करे। सीबीआई ने इस मामले में जवाब भी दिया लेकिन कोर्ट ने लालू यादव के वकीलों के तर्क को सही माना और 42 हफ्ते की सजा पूरी करने के आधार पर लालू को जमानत दे दी।
लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा है कि कोर्ट की तरफ से जमानत पर दिया गया आदेश निकलने के बाद उसे जेल प्रशासन के पास भेजा जाएगा। जेल प्रशासन इसे एम्स प्रबंधन के पास भेजेगा और उसके बाद लालू यादव बाहर आ जाएंगे हालांकि यह लालू यादव के डॉक्टरों के ऊपर निर्भर करेगा कि उन्हें अस्पताल से फिलहाल छुट्टी मिलेगी या नहीं। लेकिन सूत्रों की मानें तो लालू यादव को जेल से बाहर आने में दो से तीन दिन का वक्त लग सकता है। संभव है कि लालू यादव सोमवार या फिर मंगलवार को जेल से बाहर आ पाए।