PATNA : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को डोरंडा ट्रेजरी केस में जमानत मिल चुकी है। लालू को शुक्रवार यानी 22 अप्रैल को जमानत मिली थी। रांची हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद लालू यादव को जेल से बाहर लाने के लिए पेपर वर्क चल रहा है लेकिन ताजा खबर यह है कि जमानत मिलते ही लालू यादव की सेहत में भी सुधार देखा जा रहा है।
दरअसल लालू यादव इन दिनों दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। जेल प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भेजा है। जमानत मिलने के बाद रांची हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी पहले जेल प्रशासन को जानी है। उसके बाद एम्स प्रशासन को इसकी जानकारी दी जाएगी। सभी पेपर वर्क पूरा होने के बाद लालू यादव जेल कस्टडी से बाहर आ सकते हैं हालांकि उनकी सेहत को देखते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज करने पर अंतिम फैसला डॉक्टरों को लेना है।
रांची हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू यादव को डोरंडा ट्रेजरी मामले में जमानत दी है। लालू यादव को जमानत के लिए 10 लाख रुपए भी देने हैं। यह सारी प्रक्रिया एक तरफ चल रही है लेकिन जमानत मिलने के बाद लालू यादव की आज पहली तस्वीर सामने आई है। आरजेडी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान लालू यादव के साथ उनकी तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में लालू यादव की सेहत पहले से ठीक नजर आ रही है लेकिन उनके हाथ में इंट्राकैट लगा हुआ है, इससे मालूम पड़ता है कि लालू यादव को लगातार इंजेक्शन या दूसरी तरह की दवाएं दी जा रही हैं। आपको बता दें कि लालू यादव को सेहत को लेकर फिलहाल एम्स प्रशासन की तरफ से कोई नई जानकारी अधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है।