PATNA: घर के पास खेलने के दौरान 8 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। बताया जाता है कि खेलने के दौरान पांच रुपये का सिक्का सांप के बिल में चला गया था जिसे निकालने के दौरान सांप ने डंस लिया।
घटना पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के पास एक बच्चा पांच रुपये का सिक्के लेकर खेल रहा था। तभी खेलने के दौरान पांच रुपये का सिक्का सांप के बिल में चला गया।
बच्चे को यह पता नहीं था कि बिल में सांप ने अपना डेरा डाल रखा है। उसने जैसे ही अपना हाथ बिल के अंदर डाला सांप बिल से बाहर निकल आया जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक सांप ने उसे डंस लिया।
जिसके बाद बच्चा चिल्लाने लगा उसके रोने की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले और आनन फानन में बच्चे को लेकर निजी नर्सिग होम पहुंचे। बच्चे का इलाज जैसे ही शुरू हुआ उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उधर इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई वे सांप के बिल के पास पहुंचे और डंडे से जहरीले सांप को मार डाला। मृत बच्चे की पहचान डुमरी निवासी परशुराम नोनिया के पुत्र अमरजीत के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।