जहां पुलिस ही विफल हो वहां जनता राज कैसे हो सकता है?, चिराग पासवान का बड़ा हमला

जहां पुलिस ही विफल हो वहां जनता राज कैसे हो सकता है?, चिराग पासवान का बड़ा हमला

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर अब एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने राज्य की पुलिस को भी विफल बता दिया है। उन्होंने कई मामलों को उठाते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि जहां पुलिस ही विफल हो उस राज्य में जनता राज कैसे हों सकता है?'





चिराग पासवान ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है, 'नीतीश कुमार जी की सरकार में बिहार की पुलिस प्रतिदिन नाकामी की एक नई मिसाल पेस कर रही है। सुशासन बाबू की पुलिस न फरार पूर्व मंत्री को पकड़ पाती है और न ही हाजीपुर में हुई गैंगरेप कांड के अपराधियों को। नीतीश जी! जिस राज्य में पुलिस ही विफल हो उस राज्य में जनता राज कैसे हों सकता है?'




दरअसल, जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार आई है तभी से बीजेपी से लेकर अन्य विरोधी पार्टियां सीएम नीतीश को घेरे में लेती दिख रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक भी बुलाई थी, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दी थे। उन्होंने बिहार में पुलिस बल बढ़ाने की बात कही थी। लेकिन, मौका देखते ही चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया है।