PATNA : आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष की कमान जगदानंद सिंह को दिए जाने की खबरों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर कुछ भी सीधे तौर पर कहने से चुप्पी साध ली है. तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया है कि क्या जगदानंद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बन रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि आज नामांकन का दिन है और देखना होगा कि किन-किन उम्मीदवारों का नामांकन होता है.
तेजस्वी का यह बयान बेहद दिलचस्प है. इस बयान के बाद अब यह चर्चा भी उठ गई है कि क्या जगदानंद के अलावे भी कोई अन्य उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर सकता है. आपको बता दें कि रामचंद्र पूर्वे तेजस्वी यादव की पसंद रहे हैं, लेकिन एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में पूर्वे का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कट गया और अब जगदानंद सिंह नामांकन करने वाले हैं. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि नामांकन का वक्त खत्म होने तक किसकी तरफ से पर्चा दाखिल किया जाता है.
आरजेडी के अंदर खाने लगातार चर्चा हो रही है कि लालू यादव ने तेजस्वी की पसंद होने के बावजूद रामचंद्र पूर्वे का पत्ता साफ कर दिया है. उन्होंने जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने का फैसला किया था जिसके बाद अब जगदानंद सिंह नामांकन करने जा रहे हैं.