DESK : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू होने जा रही है. यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुरी के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रतीक रूप में रथयात्रा का आयोजन किया जाता है.
हिंदूओं के लिए यह रथ यात्रा धार्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है. जगन्नाथ मंदिर विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित है. हर साल भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु पुरी पहुंचते हैं.
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को देश और दुनिया में इस भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जाता है और यह आयोजन शुक्ल पक्ष के 11वें दिन भगवान के घर लौटने तक चलता रहता है.
आज भगवान जगन्नाथ रथ, बलराम और सुभद्रा रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर गुंडिचा देवी का मंदिर के लिए रवाना होंगे और यहां एक सप्ताह रहेंगे. पुरी में रथयात्रा की तैयारी सुबह से ही शुरू हो गई है और शाम 4 बजे से भव्य यात्रा शुरू होगी. बता दें कि पटना में भी रथयात्रा की तैयारी सुबह से ही की जा रही है.